Dinesh Karthik was the man of the match in Sachin Tendulkar debut match. In December 1, 2006 there was a T20 debut match of team India . The match was recorded in the record book, because in Indian cricket the Indian team first came out to play T20 matches. Apart from Sachin Tendulkar, this match was for debut for all the 11 players including Virender Sehwag, MS Dhoni and Dinesh Karthik, who were included in the playing eleven. Watch this video for more details.
दिनेश कार्तिक के बारे में कोई ये दावा करें कि सचिन तेंदुलकर के डेब्यू मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था तो शायद कोई इस बात पर यकीन नहीं करेगा | लेकिन ये सच है | तारीख थी एक दिसंबर 2006 और मुकाबला टेस्ट या वनडे का न होकर टी20 का था. मुकाबला इसलिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम पहली बार टी20 मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी थी. सचिन तेंदुलकर के अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक सहित सभी 11 खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला डेब्यू मुकाबला ही था और इस मैच में दिनेश कार्तिक मैन ऑफ द मैच चुने गए थे |